वर्फबारी लेकर सीएस उत्तपल कुमार पहुंचे केदार नगरी

Please Share

रुद्रप्रयाग: सीएस उत्तपल कुमार सिंह के केदारनाथ दौरे पर ही केदारनाथ घाटी में पहली वर्फबारी हो गई है। एक तरफ जहाँ यहाँ का मौसम बिल्कुल दिसम्बर जैसा हो गया वहीँ इस वर्फबारी के कारण सीएस पैदल गौरीकुण्ड नहीँ पहुंच पाये।

खराब मौसम के चलते भीमबली से ही उनके हेलीकाफ्टर को देहरादून के लिए वापस मोड़ना पड़ा।

बता दें कि कल पीएम की मीटिंग में मिले निर्देशों के तहत मंदिर के आंगन व चबूतरे को चौड़ा करने, मन्दिर पहुंचने तक के मार्ग को 50 फिट चौड़ा करने, गौरीकुण्ड पैदल मार्ग को अगले वर्ष की यात्रा से पहले दुरस्त करने, घोड़े खच्चरों के लिए रामबाड़ा से अलग रास्ते के निर्माण और जंगलचट्टी के रास्ते को ठीक बानाने जा रहे कार्यों का निरिक्षण करने के लिए सीएस उत्तपल कुमार यहाँ पहुंचे थे।

You May Also Like

Leave a Reply