लद्दाख सड़क निर्माण से बाैखलाया चीन, कहा….

Please Share

हाल ही के दिनाें में भारत के गृह मंत्रालय ने लद्दाख में पांगोंग झील से 20 किलोमीटर दूर एक सड़क के निर्माण को मंजूरी दी है, जिनमें एकतिहाई सीमा भारत की तरफ है। भारत के सड़क निर्माण के फैसले से बाैखलाए चीन ने सारी सीमा लांघते हुए, इस फैसले काे भारत द्वारा खुद के चेहरे में मारा गया तमाचा बताया है।

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता – हुआ चूनींग ने कहा है कि चीन की सड़क निर्माण योजना पर भारत गहरी नजर रखे हुए है, जबकि खुद सड़क निर्माण कर रहा है, जिससे भारत का दाेगला रवईया साफ दिखाई देता है।

चीन प्रवक्ता ने भारत काे चेताते हुए कहा कि लद्दाख सड़क निर्माण का फैसला, सिक्कम में सड़क निर्माण को लेकर भारत के साथ पैदा हुए तनाव को आैर ज्यादा बढ़ावा देगा।

बता दें कि 15 अगस्त के दिन लद्दाख के जिस इलाके में भारत और चीनी सेना के बीच तनाव पैदा हुआ था, वहां भारत ने सड़क निर्माण का फैसला लिया है। सड़क निर्माण संगठन (बीआरओ) को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।

You May Also Like

Leave a Reply