रमछोल नाईट से हुआ शरदोत्सव का आगाज, जमकर लगे ठुमके

Please Share

मसूरी: 25 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले शरदोत्सव का आगाज कल देर शाम से शुरू हो गया है। पहले दिन रमछोल नाईट रही। जिसमें उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के कई कलाकारों ने शिरकत की। जिसमें लोक गायक किशन महिपाल, गजेन्द्र राणा, मीना राणा, जौनसार की मशहूर गायिका रेशमा शाह, पदम गुसाई, विरेन्द्र राजपूत आदि ने अपने मनमोहक गीतों की सुंदर प्रस्तुती दी और सभी का मनमोह लिया। इस दौरान गीतों-संगीत पर बच्चे-बूढ़े और जवानों ने खूब जमकर ठुमके लगाये।

वहीँ कलाकरों और लोक गायकों ने 9 साल बाद दोबारा शरदोत्सव शुरू होने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। कलाकरों का कहना है कि इस प्रकार के मंचों से लोकल कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।

You May Also Like

Leave a Reply