चाइना किलै खोली त्वेन वाइरसूं की दुकान, तेरा करमूं को फल सभी भुगतणान-देखें मिलन आजाद (लेखक ढोल दमौ बजिगेना) का यह गीत

Please Share

देहरादून: युवा गीतकार व गायक मिलन आजाद का यह गीत दर्शकों को बहुत पसन्द आ रहा है। इस गीत में मिलन आजाद ने बहुत अच्छे शब्दों का प्रयोग किया है साथ ही सुप्रसिद्घ संगीतकार रणजीत सिंह जी ने अपने संगीत से इस गीत को सजाया है। इस गीत में पब्लिक से घर में रहने व सबर रखने का निवेदन किया गया है, साथ ही मेड इन चाइना के बहिष्कार का वर्णन भी इस गीत में बखूबी किया गया है। आप भी सुनिए इस गीत रूपी संदेश को और अपने मित्रों व परिजनों को भी उनका यह गीत सुना सकते है।

बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए आयुष मंत्रालय के कुछ सुझाव, आप भी देखें

मिलन आजाद के काफी गीत जो कि बहुत प्रचलित हैं। जिनमें संगीता ढौंडियाल जी द्वारा गाया हुआ “ढोल दमौ बजिगेना” जो कि इन्होने ही लिखा है। साथ ही इनके खुद के गाये गीत “बैसाख मैना” जो कि लगभग 2 मिलियन लोग देख चुके हैं। संजना स्याळी, चन्द्रिका, रौंसीया, झट- पट, मेरू उत्तराखण्ड, सजीली बन्दोला आदि इनके मुख्य गीत हैं। आप इनके गीतों को यूट्यूब में भी मिलन आजाद लिखकर सर्च भी कर सकते हैं।

पुलिस पर हमला करने वालों पर लगेगा NSA – योगी सरकार

You May Also Like

Leave a Reply