यूजीसी का नया फरमान

Please Share

नई दिल्ली: यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रैंटस कमिशन) ने सभी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों को 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए छात्रों के लिए सजीव प्रसारण व्यवस्था करने का फरमान जारी किया है।

बता दें कि 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10ः30 बजे स्टूडैंट लीडर्स कॉनवेंशन को संबोधित करेंगें। यह संबोधन प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण की 125वीं जयंती और दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के उपल्क्ष में आयोजित किया जाएगा।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इसके लिए विश्वविद्यालयों में तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से छात्रों को अच्छी प्रगति और अच्छी सोच मिलेगी।

You May Also Like

Leave a Reply