देवदार के 7 पेड़ रातों- रात गायब

Please Share

पिथौरागढ़: एक तरफ खनन माफियाओं ने जहाँ प्रशासन की नाक में दम किया हुआ है, वाही दूसरी तरफ वन माफियाओं ने बेखौफी के साथ लगातार पेड़ों की तस्करी में लगे हुए हैं, जिससे जंगल के जंगल इन माफियाओं ने बर्बाद कर दिए हैं।

ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले के चण्डाक इलाके का है, जहाँ पर वन माफियाओं ने नियमों को ताक पर रख देवदार के 7 पेडों को रातों-रात काट कर गायब ही कर दिए।

वहीँ जब जिलाधिकारी सी रविशंकर के संज्ञान में मामला आया तो जिलाधिकारी ने तुरंत वन विभाग को पूरे मामले की जांच की कमान  सौंप दी है साथ ही उनका कहना है कि पेडों को काटने के लिए जो भी दोषी होगा उसे छोडा नही जाऐगा।

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ नगर का मस्तक चण्डाक क्षेत्र देवदार के घने जंगलों के लिए जाना जाता है। जिससे वन माफियायों की नजर इस जंगल में लगातार बनी हुई रहती है, और वनों के धडल्ले से यहाँ पर बड़ी मात्रा में प्रशासन की नाक के नीचे से ही तस्करी जारी रहती है।

जहाँ तक रातों रात 7 पेड़ों के काटने और उनको गायब करने की बात है उससे साफ़ पता चलता है कि इलाके में वन माफिया प्रशासन पर कितना हावी हैं।

You May Also Like

Leave a Reply