“युवाओं की दशा और दिशा, आतंक का हथियार बना नशा”

Please Share

देहरादून: बढ़ते नशे के खिलाफ मानवाधिकार संरक्षण एवम भ्रष्टाचार निवारक समिति ने एक गोष्टी आयोजित की। जिसमें अध्यक्ष ललित जोशी ने युवाओं को नशे के आतंक से बचने के लिए चेताया।

साथ ही ललित जोशी ने पर्यवारण संरक्षण एवम हिमालय बचाओ अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया और कहा कि संस्था 2  अक्टूबर से लेकर 24 दिसम्बर 2017 तक लगभग 250 कालेजों में युवा संवाद के माध्यम से 3 लाख युवाओं को प्रदेश भर से जोड़ेगी। इस दौरान मौजूद संस्था संरक्षक डी0आई0जी0 पुष्पक ज्योति ने लोगों से आह्वान किया कि वो अपने बच्चों पर ध्यान दें ताकि बच्चे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ना करे और नशे की प्रवति से दूर रहे।

वहीँ इस गोष्टी में डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के अध्यक्ष समेत कई छात्रों ने गोष्टी में भाग लिया।

You May Also Like

Leave a Reply