मुकाबला बढ़ाने की तैयारी में चीन!

Please Share

चीन अपना दम-खम दिखाने की पूरी तैयारी में जुट चुका है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएलए को मुकाबला करने, तैयारी बढ़ाने और  एक विशिष्ट बल बनाने को कहा है।

ज्ञात हो कि चीनी सेना 1 अगस्त को अपनी 90वीं सालग्रह मनाने जा रही है और आज सुबह उत्तरी चीन के झुर्येई ट्रेनिंग बेस में एक सैन्य परेड का आयोजन किया गया। इसी की तैयारी कर रहे सैनिकों का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कम्युनिस्ट पार्टी के केन्द्रीय समिति के जनरल सचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष ने पीएलए को युद्ध को ध्यान में रखते हुए एक विशिष्ट बल बनाने के निर्देश दिए हैं।

जिस प्रकार चाइना और भारत के बीच तनाव है उसे देखते हुए पीएलए ने पहले भी डोकलाम पर एक मजबूत संदेश दिया था। और एक बार फिर राष्ट्रपति द्वारा पुनः पीएलए को मुकाबला करने और सैन्य बल को तैयारी बढ़ाने को कहा गया है। जिससे लगता है कि भारत को सर्तक होने की आवश्यकता है। क्यूंकि डोकलाम पर पहले भी चाइना अपनी सेना बढ़ा चुका है।

You May Also Like

Leave a Reply