मार-पीट और फायरिंग मामले में एसएसपी सख्त, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Please Share

हल्द्वानी: सिंचाई विभाग के गौला बैराज स्थित कैंटीन और पार्किंग के ठेके को लेकर ठेकेदारों के दो गुटों के बीच बुधवार को मार-पीट, फायरिंग करने से बवाल शुरू हो गया।

इस खूनी संघर्ष को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल जन्मेजय खण्डूरी ने मामले में कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। साथ ही मारपीट में शामिल सभी अन्य लोगों की भी शिनाख्त की जा रही है।

मारपीट के दौरान इस्तेमाल किये गये सभी हथियार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। और जिस बंदूक से फायरिंग की गयी है उसका लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।

अापकाे बता दे कि दोनों पक्षों के बीच कल जमकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार चले। हंगामे के बाद पार्किंग और कैंटीन टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई।

You May Also Like

Leave a Reply