मसूरी में 1990 से चले आ रहे दौर की अब ख़त्म होगी दास्तां!

Please Share

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पैडल रिक्शा की जगह अब ई-रिक्शा चलेंगें। जिसके लिए देहरादून आरटीओ, स्थानीय पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के नेतृत्व में झूलाघर से कंपनी गार्डन और कैमल बेक रोड तक ई-रिक्शे का ट्रायल किया गया।

स्थानीय प्रशासन ने 122 पैडल रिक्शा चालकों की रिपोर्ट तैयार की है। रिक्शा यूनियन का कहना है कि वे बैठकों में अपनी शर्तों को रखंगे और अगर सरकार उनकी शर्तों को मानने के लिए तैयार होगी तो वे ई-रिक्शा को संचालित करने के लिए तैयार हैं।

आरटीओ अधिकारी सुधान्सु गर्ग ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि मसूरी को पैडल रिक्शा से मुक्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के ट्रायल की रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

गौरतलब है कि मसूरी में सन 1990 से वर्तमान समय तक पैडल रिक्शा संचालित होते आये हैं, जो मसूरी झूलाघर से कंपनी गार्डन तक संचालित किये जाते हैं।

यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है जो एक तरफ तो पहाड़ों की रानी मसूरी की नई दौर में दस्तक देकर शोभा भी बढ़ायेगा और रिक्शा चालकों को सहूलियत भी देगा।

You May Also Like

Leave a Reply