बीएचयू में बवाल के चलते चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा…

Please Share

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रा के साथ हुए कथित छेड़छाड़ और पुलिस के लाठीचार्ज की घटना के बाद मचे बवाल के बीच संस्थान के चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओंकार नाथ सिंह ने घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओंकार नाथ सिंह ने अपना इस्तीफा मंगलवार देर रात कुलपति जीसी त्रिपाठी को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

आपको बता दे कि छात्रा ने आरोप लगाया था कि अपने छात्रावास की ओर लौटते वक़्त मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बृहस्पतिवार को हुई इस घटना के खिलाफ कुछ छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कुछ विद्यार्थियों ने कुलपति से उनके आवास पर मिलने की कोशिश की जिसके बाद हिंसा फैल गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी कर दिया जिससें मामला और भी गरमा गया।

You May Also Like

Leave a Reply