बीआरडी कॉलेज मामला: हजरतगंज थाने में दर्ज हुई दोषियों के खिलाफ एफआईआर

Please Share

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चो की मौत के मामले में मुख्य सचिव राजीव कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल, एचओडी एनेस्थीसिया बाल रोग विभाग, प्रभारी 100 बीएड एईएस वार्ड, डॉक्टर कफील खान और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ हजरतगंज थाने में भ्रष्टाचार समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।

हजरतगंज एसएचओ आनंद शाही ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए कहा कि एफआईआर में लापरवाही, भ्रष्टाचार, निजी प्रैक्टिस और इंडियन मेडिकल कौंसिल की विभिन्न धाराओं को शामिल किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, दोषियों को नहीं बख्सा जाएगा।

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अपनी जांच के कुछ अंश सार्वजनिक किए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे।

You May Also Like

Leave a Reply