बारिश ने बरपाया एक और कहर, 10 दुकानें मिट्टी में विलीन

Please Share

गढ़वाल भर में हो रही बारिश कहीं बादल फटकर लोगों पर कहर बरपा रही है तो कहीं भूस्खलन, जलभराव, नदियों का रौद्र रूप बनकर लोगों के लिए मुश्किल बनी हुई है। वहीं टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के चमियाला बाजार में आज सुबह भूस्खलन से दस निर्माणाधीन दुकानें धवस्त हो गई। हालांकि इसमें किसी को भी जान-माल का नुकशान नहीं हुआ है।

दरअसल चमियाला बाजार में बीती रात भर हुई बारिश के कारण बाजार में नवनिर्मित 10 दुकानों के उपर मलबा आ गया। जिससे मलबे में दबने के कारण दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए एसडीएम टिहरी सी.एस. चौहान ने बताया कि यह दुकानें निर्माणाधीन थी। जिस पर मलबा आने से दुकानें धवस्थ हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ वहां कोई नहीं था। अन्यथा यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

You May Also Like

Leave a Reply