बदबू से जूझ रहे हैं यात्री, प्रशासन बना है उदासीन

Please Share

आशीष गैरोला

 सोनप्रयाग केदारनाथ धाम का मुख्य पड़ाव है। जहां कल रात से मुख्य बाजार   के बीचों बीच एक गाय मरी हुई है।

जिसके कारण पूरे बाजार में बदबू से स्थानीय लोग तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही साथ यात्रियों को भी बदबू के कारण नाक बन्द कर चलना पड़ रहा है। लेकिन उदासीनता का आलम यह है कि न स्वास्थ्य विभाग इसकी कोई सुध ले रहा है औऱ न ही प्रशासन द्वारा कुछ किया जा रहा है।

अब इंतजार है तो इस बात का कि अपनी देह गाय को कब उस स्थान से हटा कर उसे सही जगह छोड़ा जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों और यात्रियों को दर्गंध से निजात मिल सके।

You May Also Like

Leave a Reply