पंचकूला में हिंसक हुए रामरहीम समर्थक, 12 लोगों की मौत

Please Share

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे दो महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है।

समर्थकों ने इस फैसले के बाद उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। डेरा समर्थकों ने मीडिया की ओबी वैन पर हमला किया। आयकर भवन, मलोट रेलवे स्टेशन में समर्थकों ने आग लगा दी। साथ ही डेरा समर्थकों ने हवा में फायरिंग करते हुए कई दुकानों में तोड़फोड़ की। पंचकुला में अब तक100 के करीब गाड़ियों को समर्थकों ने आग के हवाला कर दिया है। महज ढाई घंटे में समर्थकों ने 4 राज्यों में हिंसा कर बबाल मचा दिया है। अब तक हिंसा में 12 लोगों की मौत हो गयी है।

हिंसा की आंच दिल्ली भी पहुंच गई, गुस्साये समर्थकों ने अब तक दिल्ली में छह बसों में आग लगा दी गई है।

डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा, हमारे साथ अन्याय हुआ है। पंचकूला में अबतक 70 लोग घायल हो चूके हैं।

इस मसले में हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए डेरा सच्चा से सम्पति का ब्यौरा माँगा है साथ ही कोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगते हुए कहा है की आपकी सांठगाठ के बिना इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे यहाँ पहुँच गये?

You May Also Like

Leave a Reply