नहीं रहे प्रसिद्ध चित्रकार बी मोहन

Please Share

देहरादून। उत्तराखंड के मशहूर चित्रकार बी मोहन नेगी अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी के चलते आज 65 वर्ष की उम्र में देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उनके निधन पर शोक जताया है तथा उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि उनके जाने से उत्तराखंड के कला जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।

मालूम हो कि पहाड़ की समस्याओं को उनकी चित्रकारी में उकेरने वाले बी मोहन नेगी का जन्म देहरादून में हुआ था। वो मूलरूप से पुण्डोरी गांव पट्टी मनियारस्यूं निवासी थे। बचपन से ही उनका रुझान चित्रकला में था। बता दें, उन्होंने 70 के दशक से ही कविता पोस्टर में रंग भरना शुरू कर दिया था। जिसको उन्होंने अंतिम समय तक थमने नहीं दिया।

कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की कविताओं पर उन्होंने सबसे ज्यादा करीब 100 कविता पोस्टर रचे। उनके चित्र दिल्ली, मुंबई सहित कई स्थानों पर प्रदर्शित भी किए गए। कहीं न कहीं राज्य को एक विशेष पहचान देने में उनका काफी सहयोग रहा। जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।

You May Also Like

Leave a Reply