नरेंद्र सिंह नेगी पर हो रहा है दुआओं का असर..

Please Share

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की हालत में कुछ सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही अहम बताएं हैं। नेगी को स्टंट डाला गया है। शाम तक वेंटिलेटर से हटाने की उम्मीद है। अस्पताल की ओर से शाम तक बुलेटिन जारी हो सकता है।

बुधवार को उन्हें सिने में दर्द के चलते सीएमआई अस्पताल ले जाया गया था लेकिन हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। कल से वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। अस्पताल के बाहर प्रशंसकों का तांता लगा है। सब हाथ उठाकर उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

देर शाम अस्पताल में उनकी एनजियोग्राफी की गई, जिसमें हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर उन्हें सीसीयू(कार्डिक केयर यूनिट) में वैंटिलेटर पर रखा गया है।

वहीं सूत्रों के मुताब‌ि‌क मैक्स अस्पताल में उन्हें अभी लाइफ सपोर्ट स‌िस्टम पर रखा गया है। इससे उनकी हालत अभी स्‍‌थ‌िर बताई जा रही है। नेगी की स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर अस्पताल में उनके प्रशंसकों का तांता लग गया।

लोकगायक नेगी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर उन्हें देखने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत, केदारनाथ विधायक मनोज रावत के साथ ही लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी पहुंच गए। अस्पताल में उन्होंने नेगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। लोकगायक नेगी के साथ अस्पताल में उनकी पत्नि उषा नेगी और बेटा कविलाश नेगी और बहू भी हैं……………

You May Also Like

Leave a Reply