डीएवी कॉलेज – छात्रसंघ चुनाव संपन्न, कल होगी काउंटिंग, दांव पर लगी साख…

Please Share

राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र चुनाव संपन्न हो गए है। छात्र चुनाव के दौरान प्रशासन और कॉलेज ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू हुई। मतदान के लिए दो जोन और 20 बूथ बनाए गए थे। इनमें से एक जोन और 10 बूथ छात्राओं के लिए, जबकि दूसरे जोन और 10 बूथ छात्रों के लिए थे। 6879 मतदाताओं में से कुल 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

विद्यार्थी परिषद 11वीं बार डीएवी में जीत के इरादे से उतरी है। एनएसयूआई पहली बार महासचिव पद पर खड़ी हुई है। जबकि एसएफआई भी महासचिव के लिए मैदान में है। वही एनएसयूआई बड़े उलटफेर करने की फिराख्त में है। कुल मिलाकर सबकी साख दांव पर लगी है।

31 प्रत्याशियों का भाग्य आज मतदाता पेटी में बंद हो गया है जो कल सुबह साढ़े नौ बजे खुलेगी। कल शाम तक चुनाव के परिणाम सामने आ जायेंगे।

You May Also Like

Leave a Reply