जीप नदी में समाई… 4 यात्री लापता…

Please Share

रुद्रप्रयाग : बारिश की वजह से अलकनंदा नदी ने रौद्र रूप ले लिया है जिसके चलते रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास में जीप अलकनंदा नदी में समा गई है। नदी का जल स्तर काफी अधिक होने की वजह से वाहन कई यात्री अलकनंदा नदी में ही समा गए वही जो यात्री वाहन के नदी में गिरने से पहले बाहर छिटक गए थे उन्हें रेस्क्यू के जरिए बाहर निकालकर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। फिर घायलों की गंभीर हालत देखते हुए, हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है।

एस0पी रूद्रपुर मीना ने बताया की जीप में बैठे आठ यात्रीयों में से चार यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है हालाकी 4 के नदी में बहने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। साथ ही उन्होंने कहा की गाड़ी कुमड़ी जखोली से श्रीनगर जा रही थी। भारी बारिश के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। मौके पर पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और 108 सेवा की टीम मौजूद है। डीएम मंगेश घिल्डियाल भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के गोताखोर मंगाए गए हैं। जबकि जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

You May Also Like

Leave a Reply