गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय में किया प्रदर्शन

Please Share

उत्तरकाशी: पुरोला नगर क्षेत्र के वार्ड न01,2,3 एवं छाड़ा गाँव में गत एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर दो दिन के अंदर पेयजल आपूर्ति बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

एक माह से पानी न आने के कारण ग्रामीण प्राकृतिक स्रोतों एवं हैंड पम्प से पानी ढो रही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के फिटर व कर्मचारी होटल एवं लॉज में पानी की अतिरिक्त सप्लाई कर इन वार्डों की पेयजल आपूर्ति बंद कर देते हैं।

वहीं हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए अधिशासी अभियंता पी.डी रावत का कहना है आज ही ग्रामीणों की शिकायत यहाँ आई है, लेकिन कल ही कर्मचारियों को भेजकर पाइप लाइनों को चेक किया जाएगा और कल तक फिर से पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।

You May Also Like

Leave a Reply