कोटद्वार भी केंद्रीय योजना ऑल वेदर रोड़ से जुड़ा

Please Share
Rebel Congress MLAs Subodh Uniyal , Harak singh , Rawat Kunwar and Pranav Singh at a press conference during the release of a sting operation, accusing Uttarakhand CM Harish Rawat of horse trading in new Delhi on Saturday. express photo by Prem Nath Pandey 26 march 16

नई दिल्ली
कोटद्वार विधायक और वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की पहल के चलते अब कोटद्वार से श्रीनगर मार्ग भी ऑल -वेदर -रोड़ से जुड़ गया है। बीते रोज वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से कोटद्वार मार्ग को लेकर एक अहम् मुलाक़ात के दौरान डॉ हरक सिंह रावत ने केन्द्री मंत्री को अवगत कराया कि मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग गढ़वाल मण्डल का महत्वपूर्ण राजमार्ग है, यह राजमार्ग मेरठ से कोटद्वार तक मैदानी क्षेत्र के 135 कि0मी0लम्बा है, किन्तु यह राजमार्ग सिर्फ 2 लेन का है। मेरठ से कोटद्वार 4 लेन एक्सप्रेस-वे बन जाए तो गढ़वाल मण्डल में व्यापारिक गतिविधियों को बल मिलेगा। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्री ने मेरठ से कोटद्वार तक फोर लेन बनाने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान करते हुये तत्काल डीपीआर बना कर शीघ्र कार्यवाही प्रारभ करने के निर्देश दिये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कण्डी मार्ग (गैण्डीखाता-लालढांम-चिल्लरखाल-कलालघाटी-पाखरौ-कालागढ़-रामनगर) मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने के निर्देश दिये है। डाॅ0 हरक सिंह रावत के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री ने कोटद्वार से श्रीनगर के मार्ग को आॅल-वेदर-रोड़ से जोड़ने के लिये मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ डाॅ0 हरक सिंह रावत द्वारा केन्द्रीय मंत्री से कोटद्वार में अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाने के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने पर अंतर्राज्यीय बस अड्डे के लिए हर सम्भव केन्द्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया।

You May Also Like

Leave a Reply