केदारनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनात किये गए 12 सीसीटीवी कैमरे

Please Share

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के पुलिस नियंत्रण कक्ष से कस्बा रुद्रप्रयाग में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया गया।

उक्त कैमरे पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रयासों व नगरपालिका परिषद रुद्रप्रयाग के सहयोग से लगाये गये हैं। सीसीटीवी कैमरों के लगाये जाने से आगामी यात्रा सीजन में मुख्य बाजार में पीक आवर मे अत्यधिक वाहनों की आवाजाही से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी व कस्बे मे होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा। समस्त कैमरों की 24×7 के आधार पर निगरानी किये जाने हेतु पुलिस कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष के एक कमरे में व्यवस्थित कर पुलिस कार्मिक नियुक्त किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष को कैमरों को लगाये जाने हेतु दिये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

जनपद के स्थान केदारनाथ धाम, गौरीकुण्ड व जवाडी बाईपास में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थित है तथा स्थान अगस्त्यमुनि में भी यातायात व अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु 10 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
रुद्रप्रयाग बाजार के विभिन्न स्थानों यथा नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास 02 कैमरे, बेलनी पुल पर 2 कैमरे, केदारनाथ तिराहे पर 02 कैमरे, मुख्य बाजार में 02 कैमरे, डाट पुलिया पर 02 कैमरे, पुलिस कार्यालय के सामने 02 कैमरों सहित कुल 12 कैमरे लगाये गये हैं।
अवगत करा दे कि विगत यात्रा सीजन मे भी जनपद पुलिस द्वारा यात्रा को लेकर नवीनतम प्रयोग किये गये, जिसमें वर्ष 2016 की यात्रा मे यातायात को सुगम व सरल बनाये जाने के लिए कस्बा रूद्रप्रयाग, तिलवाडा, अगस्तमुनि, गुप्तकाशी मे वाहनों की पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित कर सफेद पट्टी लगवायी गयी जिसमें वाहनों की पार्किंग की गयी जिससे यात्रा के समय यात्रियो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पडा।
इसी प्रकार आगामी यात्रा सीजन को सुविधाजनक व सुगम बनाये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा CCTV कैमरो को लगाया गया है, जिससे यातायात मे सुधार व अपराध पर नियंत्रण होगा तथा अपराध का अनावरण होने मे भी बेहद उपयोगी होगा।
केदारनाथ यात्रा मार्ग सहित पूरा जनपद Cctv कैमरो की सतर्क दृष्टि/निगरानी मे रहेगा, जिससे आगामी यात्रा बेहद सुगम व अपराध पर नियंत्रण होगा।

You May Also Like

Leave a Reply