काबुल बम धमाके में 90 लोगों की मौत, सभी भारतीय सुरक्षित

Please Share

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 90 लोग मारे गए हैं और कम से कम 350 ज़ख़्मी हुए हैं। आत्मघाती कार बम धमाका भारतीय दूतावास से कुछ दूरी पर ही हुआ। इस धमाके के कारण दूतावास की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। हालांकि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि काबुल में भारतीय दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

धमाके के बाद धुएं के गुबार को साफ देखा जा सकता है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है धमाके के निशाने पर कौन था। जिस इलाके में धमाका हुआ है वह राष्ट्रपति आवास से बहुत दूर नहीं है और आसपास कई दूतावास हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

  • जर्मनी के विदेश मंत्री सिग्मर गैब्रिएल ने कहा है कि जर्मन दूतावास में कई कर्मचारी घायल हुए हैं और एक अफ़गानिस्तानी सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है।

  • फ्रांसीसी दूतावास ने कहा है कि उसकी इमारत को नुकसान पहुंचा है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

  • जापानी दूतावास के दो कर्मचारी घायल हुए हैं।

  • तुर्की ने कहा है कि उसके दूतावास को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है।

  • अफ़ग़ानिस्तान के टोलो न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट कर अपने एक कर्मचारी अज़ीज नवीन की मौत की पुष्टि की है।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने धमाके की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि ‘रमज़ान के पवित्र महीने में निर्दोष नगरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया ये हमला कायराना है’ ।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

You May Also Like

Leave a Reply