ई-चालान से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक सब बनाएगा- एम परिवहन ऐप

Please Share

 

देहरादून

अगर आप सड़क पर बिना लाइसेंस या गाड़ी के कागजों के बिना निकल गये हैं तो चालान की चिंता मत करिए क्योकिं अब एम परिवहन ऐप जल्द ही आपकी इस मुश्किल को खत्म करने वाला है।

जीहां, एम परिवहन एक ऐसा ऐप जिसके माध्यम से आप अपने फोन पर एक क्लिक के  साथ ही अपना ड्राईविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागज दिखा सकते है। इसी के साथ ही अगर आपका चालान होता है तो वो भी इसी ऐप के माध्यम से किया जाएगा, इसके लिए ई चालान पर आपको अपना अंगूठा लगाना होगा और आपके बैंक अकांउट से चालान की रकम का भुगतान कर दिया जाएगा। जिसकी रसीद प्रिंट आउट के रूप में आपको दे दी जाएगी।

आरटीओ पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाने वालों के लिए भी खुशखबरी है क्योकिं अब आपके लाइसेंस से लेकर सभी कार्य इसी ऐप के जरीए किये जाएगे।

साथ ही साथ इस ऐप के लागू होते ही अब लाइसेंस औऱ गाड़ियों के चालानों में हो रही रिश्वतखोरी बहुत हद तक बन्द हो जाएगी।

हालांकि एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल का कहना है कि इस ऐप को लागू करने के लिए अभी शहर को लगभग एक महीने से ज्यादा का इंतजार करना होगा। लेकिन इस ऐप के आ जाने के बाद अब काफी हद तक कार्यों में पारदर्शिता हो जाएगी।

You May Also Like

Leave a Reply