आबकारी मंत्री प्रकाश पंत का विभाग में औचक निरीक्षण- विभाग में हड़कंप

Please Share

आज आबकारी विभाग में आबकारी मंत्री प्रकाश पंत के औचक निरीक्षण से सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आज सुबह आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने आबकारी सचिव के साथ विभाग का जायजा लिया।

मौके पर कुछ अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। विभाग में कई कमियों को लेकर प्रकाश पंत ने आबकारी सचिव को निर्दश दिये हैं।

प्रकाश पंत जब अधिकारियों के कमरे में गए तो बंद कमरों में एसी चलने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की । होलोग्राम से जुड़े दस्तावेजों का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होनें फर्जी होलोग्राम के बढ़ते मामले की जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए कह दिया गया है।

इसी के साथ साफ साफाई पर जोर देते हुए उन्होनें सभी दस्तावेजों के रख-रखाव पर भी धयान देने की बात कही। हालांकि मंत्री जी का औचक दौरा किसी भी विभाग की कार्यशैली को देखने का सबसे अच्छा तरीका होता है। बशर्ते ये औचक निरीक्षण समय समय पर होता रहे।

You May Also Like

Leave a Reply