आपदा प्रभावितों की सटीक सूची तक नहीं सरकार के पास: हरीश धामी

Please Share

पिथौरागढ़: धारचूला के विधायक हरीश धामी ने राज्य सरकार पर आपदा के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पिथौरागढ़ में मीडिया से बात करते हुए धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार के राहत देने के दावे पूरी तरह खोखले है।

उन्होंने कहा कि सरकार का कोई नुमाइंदा आपदा प्रभावितो से मिलने क्षेत्र में नहीं पहुंचा। काँग्रेसी विधायक हरीश धामी ने प्रभावित इलाकों की संचार सुविधाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज सरकार के पास मांगती और मालपा के हताहतों की सही जानकारी तक नहीं है। धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदाग्रस्त क्षेत्र मालपा में 25 लोगो के लापता होने की बात कर रही है जबकि इस क्षेत्र में 50 से 80 नेपाली मज़दूरों की मौत हुई है। उन्होंने सरकार से इस क्षेत्र में दोबारा सर्च अभियान शुरू कर हताहतों की सही लिस्ट बनाने की मांग की है।

You May Also Like

Leave a Reply