तीन साल से नहीं मिली स्कॉलरशिप, छात्रों ने किया प्रदर्शन

Please Share

पिथौरागढ:  पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में आज मंगलवार को अम्बेडकर छात्रावास के बच्चों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन कर रोष जताया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले तीन साल से स्कॉलरशिप नहीं मिली है।  जिससे सभी छात्रों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। साथ ही छात्रों ने कहा कि उन्हें स्कॉलरशिप के लिए विभाग के कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है। ऐसे में वे अपनी पढाई करें या विभागों के चक्कर लगायें। इसके आलावा उन्होंने कहा कि छात्रों कि स्कॉलरशिप ही छात्रों का गुजारा भत्ता है। लेकिन पिछले तीन सालों से इसके नही मिल पाने के चलते उन्हें आर्थिक रूप से कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर जरुरत के समय जरुरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाती है तो क्यों शासन-प्रशासन छात्रों की मदद का ढोंग करते हैं।

You May Also Like

Leave a Reply