सोशल मीडिया पर फैली अफवाह से लोगों में डर का माहौल, पुलिस ने अपनाया सख्त रुख

Please Share

बागेश्वर: जिले में सोशल मीडिया एवं वॉट्सएप ग्रुप्स के जरिये आजकल अफवाही फर्जी टैक्स्ट मेसेज वायरल हो रहे है। यहां कुछ अराजतत्वों द्वारा वॉट्सएप,फेसबुक ग्रुप्स में ये अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है।

दरअसल, कुछ समय पहले जनपद के काफलीगैर ,कपकोट ,कांडा ,गरुड़ तहसीलों में संदिग्धों के घूमने औऱ लूटपाट की खबरें सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट भेजी जा रही थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के समस्त पुलिस थानो में जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों के साथ में चैकिंग अभियान चलाया गया। वहीँ मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों को भ्रामक पोस्ट डालने वालों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कई इलाकों और स्कूलों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को इस ओर जागरूक किया जा सके। साथ ही पुलिस का कहना है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like