VIDEO: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डाककर्मी हड़ताल पर, कामकाज ठप

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ डाक कर्मियों ने बुधवार को मुख्य डाक घर के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। दरअसल, अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सभी डाककर्मी हड़ताल पर हैं जिससे जिले के सभी डाकघरों में कामकाज ठप रहा। डाक कर्मियों की हड़ताल से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डाक कर्मियों का कहना है सरकार उनकी हमेशा अनदेखा करती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नई पेंशन नीति को रद्द किया जाए और पुराने लोगों की तरह ही सभी को पेंशन मिले। उन्होंने कहा कि डाक विभाग में बहुत सारे रिक्त पद हैं जिन्हें शीघ्रता से भरा जाए। रिक्त पदों की वजह से हर डाक घर में एक व्यक्ति के सिर पर बहुत ज्यादा काम थोप दिया जाता हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

You May Also Like