सीबीआई दफ्तर पहुंचे आलोक वर्मा, संभाला सीबीआई डायरेक्टर का पदभार

Please Share

नई दिल्ली: आलोक वर्मा ने एक फिर से सीबीआई डायरेक्टर का पदभार संभाला है, हालांकि अगले एक हफ्ते तक वह कोई नीतिगत फैसला नहीं ले पायेंगे।

बता दें कि सर्वोच्च जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो  में पिछले दो महीने से चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई दफ्तर जाकर निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। बुधवार को नागेश्वर राव ने आलोक वर्मा को सीबीआई दफ्तर में रिसीव किया, नागेश्वर राव की उनकी अनुपस्थिति में अंतरिम डायरेक्टर के पद पर तैनात थे।

गौरतलब है कि सीबीआई में शीर्ष पदों पर तैनात दो अफसरों में झगड़ा सामने आने के बाद मोदी सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेजा था। जिसके बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि उनके पास ये फैसला लेने का अधिकार नहीं है।

You May Also Like