बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बी.एन. दत्त का निधन

Please Share

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष बी.एन. दत्त का 92 की उम्र में सोमवार को दक्षिणी कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया। बता दें कि  बी.एन. दत्त पिछले काफी लम्बे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

बता दें कि बी.एन. दत्त 1986 से 1991 तक बिस्वनाथ सीएबी (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) के भी प्रमुख रह चुके थे। दत्त वर्ष 1998 से 1990 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे। दत्त ने भारतीय फुटबॉल संघ की भी अध्यक्षता की थी।

दत्त के निधन में शोक जताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें ‘मास्टर एडमिनिस्ट्रेटर’ बताया। गांगुली ने कहा, यह बहुत बड़ी क्षति है, जिसका भर पाना मुश्किल है।

You May Also Like