लोकसभा में सरकार ने बताया- घाटे के चलते बंद हुई देश की पांच विमानन कंपनियां

Please Share

नई दिल्ली: खराब वित्तीय हालत के कारण देश की पांच विमानन कंपनियां बंद हो गईं। लोकसभा में उठे एक सवाल के जवाब में यह जानकारी सामने आई है। नागर विमानन मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी ने बताया कि, जेट एयरवेज और जेट लाइट का परिचालन 18 अप्रैल 2019 से बंद हो गया। इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 का 5 जून 2019 तक अंतिम वित्तीय विवरण ही नहीं प्रस्तुत किया है।

उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी एयर कोस्टा का परिचालन अक्टूबर 2013 से शुरू हुआ और फरवरी 2017 से इसकी सेवा भई बंद हो गई। इसी तरह एयर पेगासस का मई 2015 से शुरू हुआ परिचालन फरवरी 2016 से बंद हुआ। वहीं एयर कार्निवल का संचालन 2016 के बाद शुरू हुआ और अप्रैल 2017 में बंद हो गया।

नागर विमानन मंत्री ने देश की कुल 19 भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों की ओर से यात्रा किए यात्रियों का ब्योरा भी पेश किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में 7,0083,961, 2015-16 में 8, 5197, 675, साल 2016-17 में 10, 37, 48, 598, साल 2017-18 में 12, 33, 15, 916 और 2018-19 में 14,03,33,572 यात्रियों ने सफर किया। सबसे ज्यादा इंडिगो ने 6,00,38,171 यात्रियों को यात्रा कराई। वहीं दूसरे नंबर पर एयर इंडिया रहा, जो 1.54 करोड़ यात्रियों को सफर कराने में सफल रहा।

You May Also Like