13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, शासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

Please Share

अल्मोड़ा: राजकीय वाहन चालक महासंघ ने सोमवार को अपनी 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गोविंद बल्लभ पंत पार्क अल्मोड़ा में सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए  चक्का जाम करने का ऐलान किया।  राजकीय वाहन चालक  ने शासन पर अनदेखी का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं लिया तो उनका ये  आंदोलन और उग्र हो जाएगा। संघ ने कहा कि पांच दिनों के लिए आवश्यक सेवाओं के चालकों को इस आंदोलन से दूर रखा गया है, यदि जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो 17 जून से वह चालक भी आंदोलन में शामिल होंगें और अनश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जायेगा। बता दें कि ये संघ चालक ग्रेड पे में संशोधन करने, उपनल, पीआरडी, आउट सोर्सिंग चालकों को नियमित करने, विभागों में नये वाहन एवं वाहन चालकों की नियुक्ति करने, रिफ्रेशर कोर्स समाप्त करने, बायोमेट्रिक उपस्थिति से चालकों को मुक्त करने, विभागों में टैक्सी प्रथा समाप्त करने, सातवें वेतन आयोग के भत्ते दिये जाने, वर्दी भत्ता देने, संघ भवन उपलब्ध कराने सहित 13 मांग  कर रहे है।

You May Also Like