कश्मीर पर पाक की चाल हुई विफल, विदेश मंत्रालय बोला कश्मीर पर तीसरे पक्ष की भूमिका नही…

Please Share

नई दिल्ली:  स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर ‘मदद’ कर अपनी पेशकश दोहराई । इसको लेकर  भारत ने एक बार फिर अपना रुख साफ किया और दो टूक जवाब दिया।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘कश्मीर मुद्दे व उसकी मध्यस्थता को लेकर हमारा स्टैंड पूरी तरह साफ है।  प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये भी कहा कि  कश्मीर मामले पर किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं होगी। मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि इस मामले में किसी भी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि अगर कोई द्विपक्षीय मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच है तो शिमला समझौते व लाहौर घोषणा के तहत दोनों देशों के बीच ही होना चाहिए। मगर यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह बातचीत के लिए सही माहौल तैयार करे। इसके लिए उसे आतंकवाद और हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा।

 

You May Also Like