युवाओं को मात्र सरकारी नौकरियों की मानसिकता से बाहर निकलना होगा: सीएम

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को आईसीसीएए द्वारा ओएनजीसी ऑडिटोरियम में आयोजित चतुर्थ एक दिवसीय राष्ट्रीय एससी/एसटी हब स्टेट कॉनक्लेव में शिरकत की। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम गिरिराज सिंह औऱ केन्द्रीय राज्यमंत्री वस्त्र अजय टम्टा की उपस्थिति भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय एससी/एसटी हब स्टेट कॉनक्लेव स्वालम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मात्र सरकारी नौकरियों की मानसिकता से बाहर निकलना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर कौशल विकास द्वारा युवाओं के सशक्तीकरण का कार्य प्रभावी रूप हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा रोजगार व स्वरोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजित करने हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आने वाले समय में इन योजनाओं का लाभ धरातल पर दिखाई देगा।

सीएम ने बताया कि युवाओं के कल्याण व सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। साथ ही राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। इस पहल से रोजगार के नए आयाम आरम्भ होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय अनाज सबसे पौष्टिक आहारो में माने जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा स्थानीय अनाजों के उत्पादन व प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राज्य और यहां के लोगों का अपना एक ब्राण्ड है जो अपनी विश्वसनीयता, सरलता ईमानदारी व कर्मठता के लिए लोकप्रिय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एससी-एसटी वर्ग के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य आधारित किया है। इन योजनाओं को लागू करने के लिए निश्चित समय-सीमा व उत्तरदायित्व निर्धारित की गए है। अनुसूचित जाति व जनजाति में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और उन्हें स्वालम्बी बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि स्टार्ट अप नीति में भी एससी/एसटी वर्ग के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। स्टैण्ड अप इण्डिया में भी एससी, एसटी व महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है। केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा राज्य में रिसर्च सेन्टर स्थापना के प्रयास में राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ व सहयोग राज्य सरकार को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंजाब में एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव का शुभारम्भ किया गया। सीएम ने बताया कि लोगों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि बैंको से कॉलेटरल लॉन के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 7500 करोड़ का कॉरपस फंड बनाया गया है। वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री वस्त्र अजय टमटा ने कहा कि हमारे शिल्पकार व विभिन्न परम्परागत कार्यों  से जुड़े लोगों का स्वरोजगार व ग्रामीण जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। सीमान्त क्षेत्रों मे पलायन रोकने में परम्परागत कार्यो से जुड़े में लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

You May Also Like