युद्धाभ्यास के तीसरे दिन सैनिकों ने साझा की वेपन तकनीकें

Please Share

रानीखेत: रानीखेत चौबटिया सैन्य क्षेत्र में युद्धाभ्यास के तीसरे दिन अमेरिका व भारत की 15 गढ़वाल की सैनिक टुकड़ी ने अपने आधुनिक वैपन प्रदर्शित किये। इस दौरान सैनिकों द्वारा एक दूसरे के वेपन चलाने की तकनीकों को साझा किया। प्रदर्शिनी में 60 एम.एम. मोर्टार, एन्टी टैन्क वैपन, एटीजीएम 2000 मीटर तक मार करने वाली, एचएमजी 6, 700 मीटर तक मार करने वाली बख्तर बन्द वाहन को ध्वस्त करने वाला वैपन दिखाया गया।

भारत के सूर्या कमान के मेजर जनरल एन.जे. जार्ज सेन्ट्रल कमान ने बताया कि हमारे व उनके वैपन करीबन एक जैसे हैं जिसमें हमने एक दूसरे से तकनीक साझा की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हम आगे बढ़ेंगे दोनों देश एक साथ मिलकर अलग-अलग ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी करेंगे। वहीं इस दौरान अमेरिका के सैन्य अधिकारी विलयिम ग्राह्म ने भी मंगलवार को कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

You May Also Like