अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में ऋषिकेश पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Please Share

देहरादून: अतुल्य भारत और पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में परमार्थ निकेतन की ओर से आयोजित 30वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विश्व के विभिन्न देशों से योग प्रेमी योग को आत्मसात करने आ रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी योग महोत्सव में पहुंची।

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने शिल्पा शेट्टी का स्वागत किया। परमार्थ निकेतन में शिल्पा शेट्टी ने वॉटर ब्लेसिंग सेरेमनी में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती भी मौजूद रहीं।

बता दें कि, ऋषिकेश में हर साल एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होता है। इस बार भी गंगा के दोनों तटों पर योग जिज्ञासुओं के लिए योग की कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

You May Also Like