येचुरी और डी राजा को श्रीनगर जाने से रोका , एयरपोर्ट से हिरासत में लेकर दिल्ली भेजा

Please Share

श्रीनगरः सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई महासचिव डी राजा को शुक्रवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। फिर दिल्ली वापस भेज दिया गया है। दरअसल, येचुरी अपनी पार्टी के लोगों से मिलने के लिए जम्मू कश्मीर गए जा रहे थे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से ही वहां धारा 144 लागू की गई है। हालांकि आज कई इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है।

येचुरी ने बताया,‘उन्होंने हमें एक कानूनी आदेश दिखाया जिसमें श्रीनगर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं देने की बात कही गई थी। इसमें कहा गया था कि सुरक्षा कारणों से पुलिस संरक्षण में भी शहर में जाने की अनुमति नहीं है। हम अब भी उनसे बातचीत की कोशिश कर रहे हैं।’
येचुरी और राजा ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गुरुवार को पत्र लिखकर अपनी यात्रा की सूचना दी थी और उनसे अनुरोध किया था कि उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। सीपीआई महासचिव येचुरी ने कहा, ‘हम दोनों ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि हमारी यात्रा में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए… इसके बावजूद हमें हिरासत में ले लिया गया। मैं अपने बीमार सहकर्मी और यहां मौजूद हमारे सहयोगियों से मिलना चाहता था।’

जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद को दिल्ली वापस भेजा दिया गया था। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख गुलाम अहमद मीर और उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया था।  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी घाटी में मौजूद है। आज उन्होंने (शुक्रवार) श्रीनगर शहर का दौरा किया और क्षेत्र में 2 घंटे से अधिक समय बिताया। उन्होंने सैनिकों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और सीआरपीएफ कर्मियों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।

You May Also Like