सावधान! बिना सीट बैल्ट, हेलमेट, ओवर स्पीडिंग आदि वालों पर डीएम ने दिए ये सख्त आदेश

Please Share

देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में आहूत जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी, देहरादून द्वारा वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु शहर के प्रमुख मार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद देहरादून के निर्देशन में सीपीयू, यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु बिना हेलमेट, बिना सीट बैल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग, ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को कुल 200 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की, जिसमें कुल 83 एमवी एक्ट, 114 संयोजन चालानों से करीब 22 हज़ार रूपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा 02 वाहन सीज किये गये। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 वाहन चालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।

You May Also Like