मसूरी: पटरी व्यवसायियों की मांग- वेंडर जॉन बनने तक न करें कार्यवाही, अध्यक्ष बोले- अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं; हंगामा

Please Share

मसूरी: माल रोड पर पटरी लगाने को लेकर पटरी व्यवसायियों ने नगर पालिका परिषद् पहुंचकर कर सभासदों का घेराव किया। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह एवं मोजूद सभासदों का घेराव कर जमकर हंगामा किया। काफी देर तक नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे  लगाये गए।

मामले में पालिका अध्यक्ष अनुज  गुप्ता का कहना है, कि कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा इन लोगों को भड़काया जा रहा है। मॉल रोड पर अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा जिन लोगों ने अभद्रता की है उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और माल रोड पर किसी भी हाल में पटरी नहीं लगाने दी जाएगी।

वहीँ पटरी व्यापारियों का कहना है, कि सभी पटरी व्यापारियों के ऊपर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जब तक वेंडर जॉन नहीं बनता, तब तक सभी को मॉल रोड पर ही बैठने दिया जाए। साथ ही कहा कि पालिका गरीबों, पिछडो की बात नहीं सुन रही है जिसको लेकर उन्होंने पालिका बोर्ड को भंग करने की मांग की है।

You May Also Like