त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी, शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे वोट

Please Share

अगरतला : त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में इस बार 60 में से 59 सीटों पर रविवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 3,214 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा। राज्य में 25 साल से लेफ्ट (सीपीएम) सत्ता पर काबिज है, लेकिन इस बार उसे बीजेपी से टक्कर मिल सकती है। नतीजे 3 मार्च को आएंगे। बता दें कि पिछले इलेक्शन में त्रिपुरा विधानसभा में सीपीएम को 49, कांग्रेस को 10 सीटें मिली थीं। बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाई थी और पार्टी के 49 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हो गई थी। इन चुनावों में कुल 307 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। वोट शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे।

You May Also Like

Leave a Reply