विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा को मिलेगी दूध एटीएम की सौगात

Please Share

अल्मोडा: जिला दुग्ध संघ, विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर एटीएम दूध का उद्घाटन करने जा रहा है, जिससे लोगों को घर के समीप ही दूध आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। एटीएम से कम-से-कम पांच रूपये का दूध खरीद सकते हैं।

दुग्ध संघ के प्रबन्धक ने बताया कि, अभी तक दुग्ध संघ का दूध आधा लीटर के पैकेटों के माध्यम से उपलब्ध रहता है, लेकिन अब एटीएम के माध्यम से लोग अपनी आवश्यकता अनुसार दूध खरीद सकेंगे। दूध एटीएम वाहन अल्मोडा नगर के सभी क्षेत्रों में घूमकर दूध उपलब्ध कराएगा। इसके लिए एटीएम वाहन का समय भी निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रबन्धक ने बताया कि, दूध एटीएम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिलेगा। क्योकि अभी तक दूध पाॅलीथीन के पैकेटों के माध्यम से उपलब्ध हो पाता था, जिससे पाॅलीथीन के प्रयोग में भी कमी आएगी।

बता दें कि, 1 जून को वार्षिक आधार पर पूरे विश्व भर में विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है। प्राकृतिक दूध के सभी पहलूओं के बारे में लोगों की जागरुकता बढ़ाने के लिये 2001 से इसे प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

You May Also Like