जमीनों के हेर फेर से ग्रामीण परेशान, विधायक से की मांग

Please Share

मसूरी : जमीनों के हेर फेर से ग्रामीण भी अब परेशान होने लगे हैं। मसूरी के क्यारकुली और भट्टा गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी से मिलकर गांव में चकबंदी और बंदोबस्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि 1966 से बंदोबस्त नहीं हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोग जमीन बेचने का धंधा धड़ल्ले से कर रहे है जिससे लगातार विवादों की स्थिति पैदा हो रही है।

क्यारकुली गांव के किसान कहते है कि दोनों गांव का बंटवारा आपसी भाईचारे से हो गया था, लेकिन दस्तावेजों में कोई बंटवारा नहीं हुआ है। गांव वालों की मांग है कि जो खेत जिसके पास है, उसके ही नाम कर देने चाहिए। गांव वालों ने चकबंदी को बढ़ाने के लिए शासन प्रशासन से मदद मांगी है। वहीँ विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की इस दिशा में कारवाई की जायेगी।

You May Also Like

Leave a Reply