VIDEO: विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायक, मनाने पहुंचे प्रकाश पन्त

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया। उन्‍होंने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद उन्‍होंने सदन से वाकआउट कर दिया और कांग्रेसी विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।

बता दें कि रानीखेत के विधायक करन माहरा ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से कहासुनी भी हुई। इस बीच कांग्रेसी विधायक, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह समेत अन्य भी धरने पर बैठ गए। उन्‍होंने पुलिस कर्मी को सस्‍पेंड करने की मांग की। कांग्रेस विधायकों को धरने से उठाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत गेट पर पहुंचे।

You May Also Like