Video: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से दुखद खबर, बटसेरी के पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से कई वाहन चपेट में, नौ लोगों की मौके पर ही मौत, जबकि तीन लोग गंभीर घायल

Please Share
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से दुःखद खबर सामने आई है। किन्नौर जिले में बटसेरी के पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से कई वाहन चपेट में आए है। पर्यटकों से भरी एक गाड़ी पर भारी बोल्डर गिरने से नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको सीएचसी सांगला रेफर किया गया है।
गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली व चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे। भारी बोल्डर गिरने से बास्पा नदी पर बना पुल भी टूट गया है, जिसके बाद गांव का संपर्क कट गया है। पहाड़ से भूस्खलन सहित भारी बोल्डर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें: देहरादून में भीषण कार हादसा, 2 की मौके पर ही मौत, 4 घायल

मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा है कि “किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें। मैंने फोन के माध्यम से किन्नौर जिला प्रशासन से हादसे की जानकारी ली व उन्हें दिशानिर्देश दिए। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है। घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं। ॐ शांति!’

You May Also Like