VIDEO: पीएम मोदी के ‘कांग्रेस की विधवा’ वाले बयान पर कांग्रेसियों में उबाल

Please Share

रूद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी को आपतिजनक टिप्पणी करने पर जिले के कांग्रेसियों ने भाजपा को जमकर कोसा और पीएम का पुतला दहन कर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। पीएम द्वारा अपने सम्बोधन में सोनियां गांधी को कांग्रेस की विधवा कहे जाने से कांग्रेसियों में भारी उबाल था।

सोमवार को युवा कांग्रेस के बैनर तले शहर के मुख्य बाजार में पीएम का पुतला दहन किया गया और कहा गया कि एक तरफ पीएम महिलाओं को मजबूत बनाने की बात कह रहे हैं और दूसरी तरफ उस महिला को अपमानित कर रहे हैं जो कि देश के लिए अपने पति तक को भी न्यौछावर कर चुकी हैं। कहा कि पीएम के मुंह से इस तरह की अभद्र टिप्पणी शोभा नहीं देती है और पीएम को अपनी इस टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए जिससे देश में महिलाओं का सम्मान जिन्दा रह सके। पुतला दहन कार्यक्रम में नवर्निवाचित पालिकाध्यक्ष गीता झिकवाण ने भी शिरकत की और भाजपा की नीतियों को महिला विरोधी बताया।

You May Also Like