Video Pithoragarh: सीमांत क्षेत्र धारचुला में बारिश बनी आफत, काली नदी के जल प्रवाह में खोतिला गाँव में बहा आवासीय भवन, लोग दहशत में

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
Pithoragarh: जनपद पिथौरागढ के सीमांत क्षेत्र धारचुला में बारिश बनी आफत बनी है। काली नदी के जल प्रवाह में खोतिला गाँव में एक आवासीय भवन बहा हैं। 
बीते रात हुई बारिश के कारण जनपद पिथौरागढ के सीमांत तहसील धारचूला में जबरदस्त भूस्खलन हुआ है। यहाँ काली नदी के प्रभाव में आने से खोतिला नामक गाँव का कुछ हिस्सा नदी में समा गया जिसमें एक आवासीय भवन भी सामिल है। वहीं जिला प्रशासन की और से तमाम नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रह रहें आमजनमानस से सतर्क रहने की अपील की है, तथा तथा राहत एंव बचाव दल निरन्तर सीमांत क्षेत्र में अपनी दृष्टि बनाये हुऐ है।

You May Also Like