Video: मां गंगा की उत्सव डोली पहुंची भैरव घाटी, कल 15 मई शनिवार प्रात: 7 बजकर 31 मिनट पर श्री गंगोत्री धाम के खुलेंगे कपाट

Please Share
गंगोत्री: अक्षय तृतीय पर आज सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान मुखवा समेत हर्षिल, धराली व बगोरी के ग्रामीणों ने घरों से ही मां गंगा को पुष्प अर्पित कर दर्शन किए। इससे पूर्व मां गंगा की उत्सव मूर्ति का शृंगार कर उसे डोली में विराजमान किया गया।  

यह भी पढ़ें: Video: सादगीपूर्वक से खुले श्री यमुनोत्री धाम के कपाट, पूजा-अर्चना चलेगी लेकिन यात्रा रहेगी स्थगित, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी बधाई

मुखवा से मार्कंडेय मंदिर व देवी मंदिर होते डोली जब जांगला, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की अग्रिम चौकी कोपांग से गुजरी तो हिमवीरों ने भी दूर से भी मां गंगा को प्रणाम किया। इसके बाद डोली रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी स्थित भैवर मंदिर पहुंची। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे डोली यहां से गंगोत्री के रवाना होगी। कल 15 मई शनिवार प्रात: 7 बजकर 31 मिनट पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। कपाट खुलने के मौके पर सिर्फ 21 तीर्थ पुरोहित मौजूद रहेंगे। इस दौरान मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल, गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल, राकेश सेमवाल, मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: Video: बाबा केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से सादगीपूर्वक हुई केदारनाथ धाम को प्रस्थान

You May Also Like