Video: भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो प्रतियोगता में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, किया नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज

नई दिल्ली: भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो प्रतियोगता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा दिया। एथलीट नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में 100 साल के सूखे को खत्म कर हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहले प्रयास में ही 87.03 मीटर का थ्रो फेंका, जिसे देखकर तमाम देशवासी झूम उठे। अपने दूसरा थ्रो में इस 23 साल के खिलाड़ी ने 87.58 मीटर की दूरी पर फेंका जिसने उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ। बाकी एथलीट्स की भरपूर कोशिश के बाद भी, वे इस थ्रो के आसपास नहीं फेंक सके।