VIDEO: केदारनाथ में सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

Please Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में मंगलावार सुबह वायु सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोग सुरक्षित हैं, हालाँकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

सूचना के मुताबिक़,  मंगलवार सुबह क़रीब नौ बजे केदारनाथ में सेफ़ हाउस के समीप लेंडिंग के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर हेलीपैड के पास ही सुरक्षित स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस  हादसे के बाद आनन-फ़ानन में चालक दल के सदस्य और अन्य क्रू मेम्बर हेलीकॉप्टर से बाहर निकले। और इसी  बीच हेलीकॉप्टर से धुआं निकलने लगा।

आपको बता दें कि, इन दिनों केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य के तहत बाढ़ सुरक्षा के कार्य चल रहे हैं। इसी के चलते हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में सिंचाई विभाग के निर्माण कार्य के लिए मशीनें पहुँचाई जा रही थी। सुबह जब मशीनों को लेकर एमआई-17 हेलीकाप्टर ने चारधाम हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी तभी, लेंडिंग के समय हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया।

You May Also Like

Leave a Reply